Ranchi: चाईबासा में शराब दुकान समेत अन्य दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सुमित लोहार उर्फ छुकालु, विकास दास औऱ संदीप पान का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2950 रुपया पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र में विगत दो माह में घटित चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए एक विशेष छापामारी दल का गठन सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया था. गठित छापामारी दल दुकानों एवं घरो में कोई चोरी की घटनाओं में शामिल गिरोह का उद्भेदन करते हुए मेडिकॉल के सामने शराब दुकान, मधु बाजार में आलु गद्दी के दो दुकानों में एवं टुंगरी में शराब दुकान मे हुए चोरी का खुलासा किया है. साथ ही तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. टुंगरी स्थित शराब दुकान टुंगरी में हुए चोरी के 1600 रुपये सुमित लोहार के पास से, विकास दास से 700 रुपये एवं संदीप पान से 650 रुपये बरामद किया गया है. आरोपी ने चोरी की घटनाओं में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बताया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. सुमित लोहार, विकास दास औऱ संदीप पान का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध सदर थाना में तीन मामला पूर्व से दर्ज है.
