Patna: बैटरी कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने, नही देने पर बच्चों को उठाने और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन अपराधी को पटना के चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैट्री कारोबारी आशीष कुमार सिन्हा का ड्राईवर ही इस पूरे घटना का मास्टरमाइंड था. आरोपी में विक्की कुमार, आकाश उर्फ हनी सिंह और कुंदन कुमार का नाम शामिल है. रामकृष्ण नगर के रहने वाले विक्की कुमार पिछले एक साल से आशीष कुमार सिन्हा के यहां ड्राईवर का काम करता था. इसके लिए दो अन्य सहयोगी आकाश उर्फ हनी सिंह और कुंदन कुमार को शामिल किया गया. हनी सिंह फोन पर धमकी दिया था. वही कुंदन कुमार मोबाईल और सिम कार्ड उपलब्ध कराया था. धमकी में प्रयुक्त मोबाईल और सिम चोरी का है. जो औरंगाबाद के एक व्यक्ति के नाम से है. जिसे झपट्टामारकर छीना था.
पटना पूर्वी के सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के एक बैटरी कारोबारी आशीष कुमार सिन्हा को फोन कॉल कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी माँगा गया. नहीं देने पर बच्चों को उठाने और जान से मारने की धमकी दी गई. इस संबंध में चित्रगुप्तनगर थाना में मामला दर्ज किया गया. तकनीकी व मानवीय प्रयासों से महज मामले का उद्भेदन किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त 4 मोबाइल बरामद किया गया है.
