Ranchi: बोकारो जिले के बालीडीह इलाके में दो अलग-अलग मामले में पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. पहला माममा लड़की के साथ मारपीट और तोड़फोड़ से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक आजाद अंसारी ने थाना में एक आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि बीते शनिवार को इनकी बेटी घर में अकेली थी तभी शेर मोहम्मद अंसारी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इनके घर में घुसकर बेटी के साथ मारपीट एवं घर में तोड़ फोड़ करने लगा. बेटी इन्हें फोन पर सूचना दी तो ये अपने घर पहुंचे तो सभी लोग मिलकर इनके साथ भी मारपीट कर दिया. आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना (काण्ड सं0-304/25) में मामला दर्ज किया गया. वही पुलिस कार्रवाई करते हुए शेर मोहम्मद अंसारी को कर लिया.
वही दूसरी घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बिनोद कुमार एक आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि बीते रात करीब 9.30 बजे ये कुर्मीडीह राँची मोहल्ला से होकर अपने घर जा रहे थे, तो रास्ते में शिवशंकर उर्फ छोटू, अंकित उर्फ चिक्कू एवं अवधेश कुमार एकमत होकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आवेदन के आधार पर बालीडीह थाना (काण्ड सं0-307/25) में मामला दर्ज किया गया. वही शिवशंकर उर्फ छोटू, अंकित उर्फ चिक्कू को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया.
