Ranchi: कोडरमा रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के पास छुपाकर रखे गए चोरी की बैट्री बेचने के आरोप में तिलैया थाना पुलिस तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में कृष कुमार, नीतेश कुमार और सचिन कुमार का नाम शामिल है. तीनों आरोपी तिलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर बैट्री और बाईक (JH12P 4619) पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल तरफ छुपाकर रखे गए चोरी की बैट्री को खपाने के लिए अपराधी बाईक से ले जाने वाले हैं. सूचना कोडरमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम कोडरमा रेलवे स्टेशन के आसपास कड़ी निगरानी रखने लगा. इसी बीच कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिव मंदिर के नजदीक एक बाईक पर सवार तीनों आरोपी एक बैट्री के साथ पकड़ा गया. बैट्री के संबंध में पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीनों मिलकर कुछ दिनों पूर्व सुभाष चौक के पास लगे वाहन से बैट्री की चोरी किये थे. जिसे कोडरमा स्टेशन के आउटर सिगनल के पास झाडी में छुपाकर रखे थे. उसी बैट्री को लेकर आज तीनों बेचने के लिए ले जा रहे थे. इस संबंध में तिलैया थाना (कांड सं0-351/25) में मामला दर्ज किया गया है.
