Ranchi: पिस्टल गोली के साथ महुअरी नहर मोड़ पुल के नजदीक बैठकर नशे करते तीन आरोपी को पलामू के हुसैनाबाद थाना पुलिस में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह, अभिनंदन प्रजापति और शशि कुमार पासवान का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 1देशी पिस्टल, 2 गोली और 3 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुअरी नहर मोड़ पुल के पास तीन संदिग्ध युवक बैठकर नशा कर रहे हैं. सूचना पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए थाना प्रभारी दलबल के सतब मौके पर पहुंची. छापामारी के दौरान पुलिस दल को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे. जिन्हें सशस्त्र बल की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा गया. तलाशी लेने पर पिस्टल, गोली समेत अन्य सामान बरामद किया गया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना (कांड सं. 65/25) मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
