Ranchi: खूंटी के ओतोंगओड़ा गांव स्थित सरकारी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल तीन आरोपी के साथ एक बालक को सायको थाना पुलिस ने निरुद्ध किया है. गिरफ्तार आरोपी में सायको थाना क्षेत्र के सुखलाल पुर्त्ति, करम सिंह मानकी, चम्पा मानकी और 1 विधि विरूद्ध बालक का नाम शामिल है. आरोपी क निशानदेही पर 300 किग्रा चावल, दो मोबाईल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी (JH01CY-3311) और बाईक (JH-01DF-2567) पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सायको थाना में 9 दिसंबर को लिखित आवेदन मिला कि ओतोंगओड़ा गाँव के 2 सरकारी स्कूल से बच्चों के मध्याहन भोजन के लिए रखा हुआ 336 किग्रा चावल अज्ञात चोरों ने स्कूल के रसोई घर का ताला तोड़कर चोरी कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर सायको थाना पुलिस अज्ञात आरोपी का पता लगाकर 300 किग्रा चोरी का चावल बरामद किया. आरोपी के निशानदेही पर र ग्राम जिउरी में चम्पा मानकी के घर से बरामद किया गया. जबकि घटना में संलिप्त 4 को पकड़ा गया. तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं बाईख जप्त किया गया.
