Patna: खगड़िया में मंडल कारा के नजदीक कोडिन युक्त सिरप के साथ तीन आरोपी को चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर के रहने वाले चंदन कुमार, बेगुसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के रहनेवाले लक्ष्मण कुमार साह और राजा कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 30 लीटर कोडिन सिरप, बालेनो कार (बीआर10आज8890) एवं 2,99,800 रूपया नगद पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना मिली कि मंडल कारा के पास कुछ व्यक्ति चार पहिया वाहन से कोडिन युक्त सिरप का अवैध रूप से खरीद-ब्रिकी कर रहे है. सूचना एक चार पहिया बालेनो कार (बीआर10ए.ज8890) से 30 लीटर कोडिन सिरप बरामद करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बिट्टू कुमार के घर छापामारी किया गया तो बिट्टू कुमार घर से फरार था. उसके घर से 2,99,800 रूपया नगद बरामद किया गया. इस संबंध में चित्रगुप्तनगर थाना (कांड सं0-01/2026) में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed