Ranchi: चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी को पलामू के पांकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में पांकी थाना क्षेत्र के जोल्हाबीघा गांव के रहने वाले मो. शमशाद अंसारी, पिपराटाड़ थाना क्षेत्र के गड़गांव निवासी मो. हुसैन आलम उर्फ सोनम आलम और मो. इमाम आलम उर्फ कारु का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर लूटे गए दो स्मार्टफोन, 800 नगद, स्विफ्ट डिजायर कार की चाबी और एक फोल्डेड चाकू पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 24 अप्रैल को विकास कुमार राम के लिखित आवेदन के आधार पर पांकी थाना (कांड सं0 – 51/2025) में अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. पीड़ित ने आवेदन में बताया कि अपराधी दो मोबाइल फोन, 7000 नगद एवं स्विफ्ट डिजायर कार की चाबी को डरा-धमका कर चाकू दिखाकर लूट लिया. मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. मामले के अनुसंधान क्रम में छापामारी दल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. आरोपी के विरुद्ध पांकी व पिपराटाड़ थाना में तीन मामला पूर्व से दर्ज है.
