Ranchi: चाईबासा के मनोहरपुर स्थित केनरा बैंक में नकली नोट देकर असली नोट ठगी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. बिहार के रहने वाले तीनों आरोपी को ठगी के शिकार पीड़ित स्थानीय लोगो की मदद से पकड़कर पुलिस को सौपा. गिरफ्तार आरोपी में नीरज कुमार सहनी, सतेन्द्र कुमार सहनी औऱ मुरारी महतो का नाम शामिल है. तीनों आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले क केसिरिया थाना क्षेत्र के चांद पारसा का रहने वाला है. आरोपी के पास से चार एटीएम, तीन मोबाईल 12.000 रुपये नगद और रूमाल में लपेट कर बांधा हुआ रूपया का प्ररूप कागज का बना हुआ 500 रूपया का नोट के आकार का एक गड्डी पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश लकड़ा एवं अन्य लोग अपने साथ नीरज कुमार सहनी, सतेन्द्र कुमार सहनी एवं मुरारी महतो को थाना लाया. और बताया कि वे केनरा बैंक शाखा मनोहरपुर में 12,000 रुपया जमा करने गए थे. तभी तीनों आरोपी बहला फुसला कर 1,50,000 रुपये जमा कराने के बदले पैसे की लालच देकर 1,50,000 रुपये का रूमाल में लपेट कर बांधा हुआ रूपया का प्ररूप देकर उनसे 12,000 रुपये का ठगी कर लिया. गणेश लकड़ा के आवेदन के आधार पर तीनों पर मनोहरपुर थाना (कांड संख्या-40/2025) में मामला दर्ज किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि इस तरह की घटना को पूर्व में अंजाम दिया है.
