Ranchi: गोड़्डा में दुकान, स्कूल एवं पंचायत भवन को लगातार निशाना बना रहे चोर को मेहरमा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पकड़े जाने से दिसंबर माह में चोरी के करीब आधा दर्जन मामले का उद्भेदन पुलिस ने किया है. चोरी के गिरफ्तार अपराधी मो० असगर बिहार के भागलपुर जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जागाँव का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर बैटरी, ईन्भर्टर, मोबाईल, टीपी, प्रिन्टर, ऑनलाईन डेलवरी सामान, की बोर्ड, चोंगा युनिट, साउन्ड बॉक्स, लैपटॉप चार्जर, एक बंडल तार, दो बन्डल चाईनीज लाईट, बिजली बोर्ड, एलईडी बल्ब, सजावट फुल, कटर मशीन, गेट काटने वाला मशीन, खन्ती औऱ टाटा सुमो (BR10P-4016) पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरी की घटनाओं का उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के द्वारा मो० असगर के पास अपने घर में चोरी गई समानों को रखने की सूचना मिली. सूचना पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल मो० असगर से आवश्यक पूछताछ किया गया. तो आरोपी ने बताया कि वे अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर झारखंड के गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र में दुकान, स्कूल एवं पंचायत भवन से समानों की चोरी करते है जिसे बिहार राज्य के भागलपुर जिला के क्षेत्र में ले जाकर बेचते थे और कुछ समान अपने जरुरत के लिए रख लेते थे. साथ ही बताया गया कि ये लोग ग्रुप बनाकर अपने पास एक टाटा सुमो वाहन का उपयोग कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. आरोपी के निशानदेही के आधार पर विभिन्न मामले में चोरी का समान, घटना में प्रयुक्त वाहन समेत अऩ्य समान बरामद किया गया. मो० असगर का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुदध मेहरमा औऱ बलबड्डा थाना में पांच मामला दर्ज है.
