Ranchi: कुंभ स्नान गए परिवार के घर मे चोरी में शामिल आरोपी दिलखुस अंसारी को डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. बंगाल के पुरुलिया जिले के संथालडीह थाना क्षेत्र के परबहाल निवासी 50 वर्षीय दिलखुस अंसारी 11 वर्ष पूर्व उस घर में हुए डकैती में भी शामिल था. इस वजह से इस घर से पहले से परिचित था, जब घर बंद होने की जानकारी मिली तो चोरी की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए गिरीडीह एसपी ने बताया कि 30 जनवरी को डुमरी थाना क्षेत्र के ग्राम जामतारा के एक घर में अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके आलोक में डुमरी थाना (काण्ड सं0 10/25) में प्राथमिकी दर्ज किया गया. वही घटना का उद्भेदन के लिए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर घटना में संलिप्त चोर व चोरी के समान बरामदगी का दिशा-निर्देश दिया गया. गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर दिलखुस अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया है. आरोपी के निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर, पेचकस, सिकड़, सबल एवं एव 8000 रूपये नगद बरामद किया गया है. आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है.
