Saharsha: सहरसा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात एक युवक का
गोलमा-फोरसाहा सड़क किनारे सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान गोलमा निवासी निर्मल साह के रूप में की गई है. मृतक का सिर गायब है. जानकारी के मुताबिक मृतक शनिवार के दिन दोपहर तीन से चार बजे के बीच रोज के तरह फास्ट फूड बेचने गया था. रात नौ बजे तक घर नही लौटने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. इसी दौरान फोरसाहा के सड़क किनारे उनकी सिर कटी लाश मिला. सूचना पर पहुंची पतरघट थाना पुलिस भी सड़क किनारे शख्स का धड़ देखकर सन्न रह गई. जांच में पता चला कि अपराधी युवक का सिर काटकर अपने साथ ले गए. फिलहाल घटना के कारणों का पता नही चल सका है.
मामले को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे पतरघट थानाध्यक्ष को एक सूचना मिली कि पतरघट क्षेत्र के गोलमा-फोरसाहा रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर थानाध्यक्ष वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचे. मृतक का किसी तेज धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या की गई थी. वरीय पदाधिकारी भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. आरोपी मृतक का सर काटकर ले गए. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. वैज्ञानिक, तकनीकी व मानवीय अनुसंधान की मदद ले रहे है. एफएसएल की टीम भी मौके पर से साक्ष्य जुटाए है. डॉग स्क्वॉयड से भी मदद ली जा रही है. घटना के कारणों का पता नही चला है. डीआईयू की टीम भी पहुंची है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
