Ranchi: बोकारो में आधा दर्जन से अधिक घरों को निशाना बनाने वाला चोर रांची के देसवाली टोली से गिरफ्तार किया गया है. आठ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के निशानदेही पर दूसरे आरोपी को पकड़ा गया है. आरोपी में रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के देसवाली टोला में रह रहे बिनोंद सोरेंग और बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के झोपडी कॉलनी के रहने वाले महेश कुमार उर्फ लल्ला का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर सोने का मंगलसूत्र, कान का झुमका, कान का बाली, चैन, ब्रेसलेट, नाक का नथिया, डायमंड अंगूठी, चांदी जैसा का ग्लास, कटोरी, पायल, चैन, साड़ी पीन, बिछिया, रिंग, सिक्का, लॉकेट, एप्पल का एयरपॉड, पॉवर बैंक, एक एवं दो रूपये का 200 सिक्का, 7700 रूपया नगद, एप्पल का मैकबुक, दरवाजा तोडने का एक लोहे का औजार, मोबाईल, पिलास और पीतल का बर्तन पुलिस ने बरामद किया है.
शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए बोकारो एसपी ने बताया कि बोकारो शहर में लागातार बढ़ रहे गृहभेदन के घटना को रोकने, काण्डों का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामारी दल अनुसंधान के क्रम में बिनोद सोरेंग उर्फ रघु मुण्डा को रांची के देसवाली टोली से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बोकारो शहर में लगातार हो रहे घर में चोरी की घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार किया. उसके निशानदेही पर देसवाली टोला अवस्थित उसी के किराये के मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया. आरोपी पुलिस को यह भी बताया के चोरी करने एवं चोरी के समान बेचने में झोपडी कॉलनी बोकारो का रहने वाला महेश कुमार उर्फ लल्ला सहयोग करता है एवं चोरी का कई समान अभी भी उसी के पास है. छापामारी टीम माराफारी झोपडी कॉलनी में छापामारी करते हुए महेश कुमार उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने चोरी की घटना में सलिप्त होनी की बात को स्वीकार किया. उसके निशानदेही पर उनके घर से चोरी का समान बरामद किया गया. पुर्व में बिनोद सोरेंग उर्फ रघु मुण्डा सेक्टर 6 एवं बीएससिटी थाना से जेल जा चुके हैं.
