Patna: सिलीगुड़ी शहर में बिधान ज्वेलर्स से सोना के आभूषण लूट में वांछित इंटरस्टेट अपराधी को एसटीएफ ने विदुपुर इलाके से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इंटरस्टेट अपराधी आलोक कुमार उर्फ़ छोटू कुमार उर्फ संजू बाबा वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर का रहने वाला है. आलोक कुमार के विरुद्ध लूट, डकैती आर्म्स एक्ट से संबंधित मामले बिहार और बंगाल में दर्ज है. बता दे कि 22 जून 2025 को बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में बिधान ज्वेलर्स से सोना के आभूषण की लूट के वारदात को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस लूट में आलोक कुमार की भी संलिप्तता थी.
