Patna: समय पर केस डायरी कोर्ट में नही देने और ड्यूटी के दौरान शराब पीने वाले दो पुलिस पदाधिकारी को सारण एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. शराब पीने के आरोप में डायल-112 में तैनात एएसआई शिवनारायण साह को भगवानबाजार थानाध्यक्ष के जांच रिपोर्ट पर निलंबित किया गया है. वही तरैया थाना में तैनात एएसआई भागीरथ कुमार को मशरख अंचल निरीक्षक के जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया है.

शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़ा गया पुलिस पदाधिकारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भगवान बाजार थानाध्यक्ष के रिपोर्ट के अनुसार 18 नवम्बर को प्राप्त सूचना पर डायल-112 में तैनात कर्मियों की जाँच की गई. ब्रेथ एनालाईजर जाँच में ERV-2 में तैनात ERV-38+39 में तैनात एएसआई शिवनारायण साह का एल्कोहॉल स्तर 23 mg/100 ml पाया गया. आरोपी पुलिस पदाधिकीर का Blood एवं Urine Sample एकत्र कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. शिवनारायण साह के विरुद्ध सनहा दर्ज किया गया. ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में सारण एसएसपी ने एएसआई शिवनारायण साह को निलंबित कर दिया है. वही 5 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

समीक्षा में पदाधिकारी से बकझक

वही तरैया थाना में तैनात एएसआई भागीरथ कुमार के विरुद्ध मशरख अंचल के पुलिस निरीक्षक ने जाँच में पाया कि भागीरथ साह कांड (संख्या-294/25) की दैनिकी न्यायालय में समय पर प्रेषित करने से इनकार किया गया एवं समीक्षा के दौरान वरीय अधिकारियों के समक्ष अनुचित एवं ऊँची आवाज में व्यवहार किया गया. इस संबंध में तरैया थाना में सनहा दर्ज किया गया है. जाँच रिपोर्ट के आधार पर सारण एसएसपी ने भागीरथ कुमार को निलंबित किया है. साथ ही लापरवाही के संदर्भ में 5 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed