Patna: रेस्टूरेंट में ताव दिखाने वाले थानेदार को शो-कॉज किया गया है. सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद बारसोई थानाध्यक्ष एसआई रंजन कुमार यादव को शो-कॉज किया गया है. शो-कॉज का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जानकारी देते हुए बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर होटल, लॉज की रूटीन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में करीब 20 बजे सूचना मिली कि बारसोई रास चौक स्थित BR-11 रेस्टोरेंट में कुछ असमाजिक तत्व बैठे हुए है. सूचना पर करीब 20:10 बजे बारसोई थानाध्यक्ष एसआई रंजन कुमार यादव और महिला सिपाही के साथ रेस्टोरेंट में पहुंच कर बैठे हुए लोगो से उनका नाम-पता पूछा गया. इसी पूछताछ के क्रम में वहाँ बैठे व्यक्तियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. साथ ही पुलिस के विरुद्ध अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारी और वहाँ बैठे लोगों के बीच बकझक हो गया. इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष ने तत्काल मामले की सूचना बारसोई एसडीपीओ को दी गई. और थाना में सन्हा भी दर्ज किया गया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष को शो-कॉज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
