Patna: खगड़िया में एसपी का बड़ा एक्शन सामने आया है. केस के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगा दिया है. खगड़िया एसपी ने एक थानेदार समेत 17 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. वही गंगौर ओपी के एक पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. केस के अनुसंधान में अलग-अलग थाने के कई पुलिस अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है. केसों पर कुंडली मारकर बैठे सभी अनुसंधान कर्ता के वेतन पर रोक लगाई गई है. सदर-2 एसडीपीओ ने 28 जनवरी को अलौली थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों के कार्यों एवं अनुसंधान की समीक्षा किया था. इनमें अनुसंधानकर्ता थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसआई कोयली मिंज, पतरिंग पासवान, सुमंत कुमार शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, संजय कुमार तिवारी, दीनानाथ कुमार, किशुन पंडित, एएसआई तबरेज आलम औऱ नरेन्द्र कुमार सिंह का अनुसंधान के प्रति लापरवाही का पता चला. बरती गयी लापरवाही के लिए एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से वेतन रोक दिया.

वही खगड़िया एसपी ने गंगौर ओपी के लंबित कांडो की समीक्षा के क्रम में पाया कि अनुसंधानकर्ता एसआई अरुण कुमार सिंह द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है. बरती गयी घोर लापरवाही के लिए एसआई अरुण कुमार सिंह के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए पुलिस लाईन हाजिर किया गया. साथ ही ओपी में तैनात अनुसंधानकर्ता एसआई दशरथ कुमार, जगलाल राम, राजदेव पासवान, अजय कुमार, एएसआईदिलीप साव और सुभाष चौधरी का वेतन रोक दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed