Ranchi: मुठभेड़ में पकड़े गये राहुल दुबे गिरोह के अपराधी का खलारी में कोयला साईडिंग पर फाईरिंग की योजना थी. हालांकि इससे पहले रांची पुलिस आरोपी का योजना विफल कर दिया. गिरफ्तार अपराधी में रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साईड के रहने वाले साजन अंसारी उर्फ शाहिद अंसारी, बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्सीडीह निवासी अमित कुमार गुप्ता उर्फ अमित कुमार, देवघर जिले के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के मधुपर फुलची निवासी आतिश दास उर्फ एंकर दास और देवानंद दास का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 8 देशी पिस्टल, 8 मैगजीन, 7.65 एमएम का 33 गोली, 7.62 एमएम का 9 गोली, एक महिन्द्रा बोलेरो, एक यामहा एफ० जेड, अपराधियों का पहचान पत्र और 5 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. मुठभेड़ के बाद पकड़े गये आरोपी के निशानदेही पर ठाकुरगाँव से पूर्व इठे मोड़ के पास इंतजार कर रहे दो अन्य अपराधी को पकड़ा गया. यहां से सभी मिलकर खलारी थाना क्षेत्र में कोयला साईडिंग पर फाईरिंग की घटना की योजना बनाया था. पकड़े गये अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली पुलिस को मिले है. बरामद हथियार गोली के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि बिहार के मुंगेर और बंगाल से यह खेप मंगवाता है. पुलिस अब इसकी तलाश में जुट गई है.

दो अपराधी मुठभेड़ में हुए घायल, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध दर्ज हैं 30 मामले

शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुख्यात संगठित अपराधकर्मी राहुल दुबे गिरोह द्वारा अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से राँची एवं सीमावर्ती जिलों में व्यवस्थित खनन एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को हथियार के बल पर जान मारने का भय दिखाकर रंगदारी की वसूली की जा रही है. इस क्रम में गिरोह के अपराधकर्मियों द्वारा कई गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. विगत दिनों इसी गिरोह के सदस्यों द्वारा जिला- राँची अंतर्गत खेलारी थाना क्षेत्र में पुलिस रात्रि गश्ती दल को निशाना बनाकर फायरिंग की घटना कारित की गई थी जिसमें खलारी थाना में प्रतिनियुक्त एक हवलदार गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम एवं उक्त गिरोह के विरुद्ध कार्यवाई के लिये ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. छापामारी दल निरन्तर आसूचना संकलन करते हुए राहुल दुबे गिरोह के विरुद्ध कार्यवाई के लिये प्रयासरत था. इसी क्रम में रात्रि में करीब 01:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि राहुल दुबे गिरोह के कुछ सक्रिय अपराधी भारी मात्रा में हथियार से लैस राँची होते हुए खलारी-मैक्लुस्कीगंज की ओर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाले हैं. सूचना पर छापामारी दल रातु ठाकुरगाँव, बुढ़मु एवं खलारी थाना क्षेत्रों में संभावित स्थानो पर एंटी क्राईम वाहन जाँच प्रारंभ किया. जाँच के क्रम में रातु थाना क्षेत्र अंतर्गत रातु-बुढ़मु मुख्य सड़क पर ग्राम-होचर कोकरे टांड़ के पास सघन एंटी क्राईम जाँच चलाया जा रहा था. जाँच के क्रम में करीब 3:30 बजे एक बाईक रातु से बुढ़मु की ओर आता हुआ दिखाई दिया जिसे छापामारी दल रुकने का ईशारा किया. परन्तु बाईक सवार कुछ दूर पहले ही वाहन को सड़क से बाएँ और उतारकर गाड़ी छोड़कर पुलिस की ओर लक्षित कर जान मारने के नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगा. जिसके उपरांत छापामारी दल आत्मरक्षार्थ संयमित रुप से जवाबी कार्यवाई करते हुए फायर किया. जिसमें दोनों अपराधी जख्मी हो गए. जख्मी अपराधी ने पूछताछ में बताया कि इनके दो अन्य साथी ठाकुरगाँव से पूर्व इठे मोड़ के पास इनका इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के पश्चात छापामारी टीम ठाकुरगाँव थाना क्षेत्र के ईठे मोड़ पर पहुँचकर एक महिन्द्रा बोलेरो में आ रहे राहु दुबे गिरोह के अन्य दो गुर्गे को गिरप्तार किया गया. उनके पास से लोडेड देशी पिस्टल एवं उनकी निशानदेही पर पकड़ाए महिन्द्रा बोलेरो से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र एवं जिंदा गोली बरामद किया गया. इस संबंध में रातु थाना (कांड सं0- 346/25) में मामला दर्ज किया गया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed