Ranchi: धनबाद में अब परीक्षा के आधार पर थानेदार की परख होगी. इस परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर पदस्थापन भी होगा. इसको लेकर धनबाद एसएसपी ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार धनबाद जिला में पदस्थापित सभी थाना, ओपी प्रभारी का 9 फरवरी को पुलिस केन्द्र में दक्षत्ता परीक्षा आयोजित की जायेगी. भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 और पुलिस की कार्य प्रणाली पर आधारित विषयों से जुड़े प्रश्न होंगे. सभी थाना, ओपी प्रभारी की उपस्थिति अनिवार्य है. इस परीक्षा में सभी विषयों से संबंधित अलग-अलग प्रश्न-पत्र सब्जेक्टिव व ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही उनका वार्षिक गोपनीय चरित्र अभियुक्ति आलेखित किया जायेगा. साथ ही उनका अगला पदस्थापन उक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जायेगा.
