Ranchi: धनबाद के निरसा थाना पुलिस ने चेचिस बस लूटने में शामिल बस मालिक सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी बस मालिक लुटे गए चेचिस बस को AC कोच बस बनाकर लंबी दुरी में चलाने योजना बनायी थी. गिरफ्तार बस मालिक, बस मालिक मंटु यादव निरसा थाना क्षेत्र के न्यू भमाल, निरसा खटाल का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार निरसा थाना प्रभारी सूचना मिली कि पन्नागढ़ से आ रहे एक नये चेचिस बस को निरसा बाजार में अज्ञात अपराधियों ने जबरन लूट लिया है. सूचना पर संदिग्ध मंटु यादव से अनुसंधानकर्ता ने पूछताछ की. आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया. और स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर लूटा गया चेचिस बस बेनागड़िया गांव से आगे अंगुलकांटा गांव के पास सुनसान जंगलीनुमा जगह से बरामद किया गया. साथ फर्जी नम्बर प्लेट लगा घटना में प्रयुक्त बाइक चापापुर जंगल से बरामद किया गया. आरोपी उक्त चेचिस को AC कोच बस बनाकर, पेपर मैनेज कर लंबी दुरी में चलाने की योजना बनाई थी. इसी उद्देश्य से अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर निरसा बाजार से चेचिस बस लूट को अंजाम दिया था. बस मालिक मन्टु यादव अपराधिक गतिविधि में संलिप्त रहा है. इसका एक बस (JH20G-8972) बरवाअड्डा थाना में काफी दिनों से जप्त है. 2013 मॉडल के इस बस को फर्जी तरीके से 2019 मॉडल का बनाकर स्कूल में चलाया जा रहा था.

शासनबेड़िया मोड़ में चोरी का प्रयास करते दो अपराधियों रंगे हाथ धराया

निरसा थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान शासनबेड़िया मोड़ में चोरी का प्रयास कर रहे दो अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपी में अनवर अंसारी और हुसैन अंसारी का नाम शामिल है. दोनो निरसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के पास से हैक्सा ब्लेड, साबल व कटर मशीन पुलिस ने बरामद किया है. इस संदर्भ में निरसा थाना (काण्ड सं0-199/25) में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत मेब जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed