Ranchi: वारदात को अंजाम देने से पूर्व कुख्यात अपराधी को पलामू के शहर थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ़्तार किया है. बीते माह आरोपी डालटनगंज रेलवे स्टेशन से अंडरपास रेलवे ब्रिज के नजदीक शिव मंदिर के समीप से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था. जबकि एक सहयोगी पकड़ा गया था. शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला निवासी आरोपी नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा के पास से एक देशी पिस्तौल, एक गोली और एक चाकू पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बीती रात शहर थाना क्षेत्र के टी.ओ.पी.-2 स्थित कान्दू मुहल्ला में गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली. सूचना पर टीओपी प्रभारी के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल दल के साथ मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जब गोरह मंदिर जाने वाले रास्ते के समीप स्थित गली में तलाशी ली गई, तो देखा गया कि अंधेरे में झाड़ियों के पास 3–4 लोग छिपे हुए हैं. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, ईद दौरान नितेश शर्मा उर्फ राहुल शर्मा को धर दबोचा गया. पकड़े गए नितेश शर्मा से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह तेजा उर्फ विशाल शर्मा एवं दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था. आरोपी ने शहर के अन्य कुख्यात अपराधियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ पुलिस को दी हैं. जिनके आधार पर आगे की छापेमारी एवं कार्रवाई जारी है. आरोपी के विरुद्ध पूर्व से आधा दर्जन मामला दर्ज है.
बता दे कि 13 अप्रैल को डालटनगंज रेलवे स्टेशन से अंडरपास रेलवे ब्रिज की ओर जाने वाले सुनसान रास्ते पर स्थित शिव मंदिर के समीप चन्दन वर्मा को पकड़ा गया था. जबकि नितेश शर्मा अंधेरे फरार हो गया था. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एवं नितेश शर्मा रेलवे स्टेशन के पास राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *