Ranchi: नवनिर्मित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओपी का कार्यारंभ किया गया. मुख्यमंत्री ने 25वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर 15 नवंबर 2025 को गृह विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया था. इस दौरान कांके स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओपी का भी ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था. गुरुवार को एडीजी और रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक के द्वारा रांची एसएसपी राकेश रंजन की उपस्थिति में नवनिर्मित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओपी का कार्यारंभ किया गया. रांची पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में न केवल अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण, आमजन व छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी बल्कि पुलिस तक आमजन की पहुंच सुलभ हो जाएगी. यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन,रांची शहर की सिटी सीलिंग एवं अपराधियों के गमनागमन पर अंकुश लगाने के लिए तथा रिंग रोड व उसके आसपास होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम व दुर्घटना उपरांत पुलिस की त्वरित अनुक्रिया में भी एनएलयू ओपी मील का पत्थर साबित होगी. एसएसपी के द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती इस ओपी में की गई है. एडीजी द्वारा क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं प्रभावी गश्ती सुनिश्चित करने, एनएलयू के छात्रों एवं स्थानीय लोगों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए तथा जनोन्मुखी पुलिसिंग के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
