Patna: वैशाली में ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड को वैशाली पुलिस एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया है. बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर निवासी आरोपी मो० शाहिल एक लाख का इनामी अपराधी था. आपरोपी की निशानदेही पर उसके घर के एक कमरे मे रखा हुआ 2 देशी कट्टा एवं 5 गोली पुलिस ने बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार मो शाहिल हाजीपुर के आभूषण के दुकानो को लूटने की योजना बनाई थी. घटना को अंजाम देने के लिये हथियार तथा बाईक के साथ गिरोह के सदस्यों को भी तैनात किया गया था. हालांकि घटना को अंजाम देने से पुर्व ही पुलिस सोना लूट गिरोह के 8 अपराधी को गिरफ्तार किया था. इसका मुख्य सरगना मो शाहिल ही था. इस संबंध में बिदुपुर थाना (कांड सं0-298/25) मामला दर्ज किया गया था. मो शाहिल पर समस्तीपुर पुलिस ने 1 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया है. मो शाहिल के विरुद्ध वैशाली और समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाना में पांच मामला दर्ज है.
