Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आयोजित जनता दरबार एक बार फिर आमजन के लिए त्वरित न्याय और संवेदनशील प्रशासन का सशक्त मंच साबित हुआ. एक ओर जहां 3 वर्षों से दखल दिहानी के लिए परेशान दंपत्ति को समाधान मिला तो वहीं दूसरी ओर निराश्रित महिला के चेहरे पर मुस्कान लौटी. अनिल उरांव और नीलम उरांव आज सुबह से देर शाम तक जनता दरबार में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री से मिलने के लिए रुके. शाम करीब 7:30 बजे उनकी मुलाकात हुई. दंपत्ति ने मिलकर डीसी को धन्यवाद दिया. ये दोनों तीन साल से हेहल अंचल के हेसल मौजा में अपनी जमीन पर दखल दिहानी के लिए प्रयासरत थे. पूर्व में जनता दरबार के दौरान उपायुक्त द्वारा दखल दिहानी के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसका अनुपालन हुआ और दखल दिहानी के बाद दंपत्ति ने उपायुक्त को धन्यवाद दिया.
जिले के सुदूरवर्ती लापुंग प्रखण्ड से जनता दरबार में पहुँचीं महिला
दौलेत कुमारी ने डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को बताया कि वो अकेली हैं, उनके पास हरा राशन कार्ड है तथा उन्हें किसी प्रकार की पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. कुछ ही समय में पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर आवेदिका को प्रमाण-पत्र प्रदान कर दिया गया. इसके साथ ही अंत्योदय योजना के अंतर्गत पीला राशन कार्ड से संबंधित आवेदन पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलने का निर्देश दिया गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण किए जाने की जानकारी दी गई.
जमीन से संबंधित कागजात हैं तो जनता दरबार में आकर दिखाए
जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जे के मामलों को लेकर उपायुक्त का सख्त रुख देखने को मिला. ईटकी अंचल के कल्याण लकड़ा एवं सुनील लकड़ा द्वारा भूदान से प्राप्त जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे की शिकायत की गई. प्रस्तुत दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए डीसी श्री भजन्त्री ने ईटकी अंचलाधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि आवेदकों की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए. साथ ही स्पष्ट किया गया कि यदि दूसरे पक्ष के पास कोई वैध कागजात हैं, तो वे जनता दरबार में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें.
दाखिल-खारिज में देर करने पर अंचल अधिकारी को फटकार
जनता दरबार के दौरान जिले के विभिन्न अंचलों के अंचलाधिकारी ऑनलाइन जुड़े रहे, ताकि शिकायतों की अद्यतन स्थिति की जानकारी त्वरित रूप से प्राप्त हो सके. सिल्ली अंचल की अष्टमी देवी द्वारा दाखिल-खारिज से संबंधित मामले में उपसमाहर्ता भूमि-सुधार के न्यायालय से प्राप्त आदेश के बावजूद विलंब होने पर डीस श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिये.
आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर हेहल सीओ को शोकॉज
जनता दरबार के दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रातू रोड, पिस्का मोड़ नीलांचल कोठी रोड में आदेश के बावजूद अवैध अतिक्रमण नहीं हटाने को गंभीरता से लेते हुए अंचल अधिकारी को शोकॉज़ और प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश दिया गया.
पूरी तरह से कर्मचारी की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें अंचलअधिकारी
दाखिल-खारिज, दोहरी जमाबंदी, पंजी-2 में सुधार तथा अन्य राजस्व मामलों पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी अंचलाधिकारी केवल कर्मचारियों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वयं भी फील्ड विजिट कर मामलों का नियमसंगत एवं त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें. जनता दरबार में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को शिकायतें तत्काल अग्रसारित की गईं तथा लाभ न मिलने के कारणों की जानकारी आवेदकों को उसी दौरान दी गई.
जनता दरबार के दौरान जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायतें भी सामने आईं. सभी मामलों पर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन एवं लाभुकों को स्पष्ट जानकारी देने का निर्देश दिया गया. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके.
