Patna: दरभंगा के टाउन थानाध्यक्ष पर लगे आरोपो की जांच यातायात डीएसपी करेगे. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार आर के मिश्रा ने थानाध्यक्ष पर बिना कार्रवाई के आरोपी को छोड़ने का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बूथ भ्रमण के क्रम में शिवाजी नगर में कुछ लोगो के मकान पर भाजपा का बैनर पोस्टर लगा था. जिसका फोटो लिया. इसी दौरान मुहल्ले को लोगो ने दुर्व्यवहार किया. सुशील कुमार नामक एक युवक को पकड़कर थाना के पदाधिकारी को सौपा. जिसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ देने का आरोप है.
पुलिस के अनुसार 83 दरभंगा विधान सभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार आर के मिश्रा ने टाउन थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के विरूद्ध यह आरोप लगाया गया है कि बिना किसी कार्रवाई के आरोपी को छोड़ दिया गया है. साथ ही एक आवेदन थाना में दिया गया है. आवेदन के आधार पर टाउन थाना (कांड सं0-192/25) में मामला दर्ज किया गया है. जिसका अनुसंधान किया जा रहा है. वही टाउन थानाध्यक्ष के विरूद्ध लगाये गए आरोपो की जांच के लिए यातायात डीएसपी को सौपा गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
