Ranchi: बोकारो जोन के आईजी सुनील भास्कर शनिवार को जोन के सभी एसपी के साथ छठ महापर्व के अवसर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर जिला स्तर पर की गई तैयारियों की समीक्षा की. आईजी ने छठ पर्व के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिये प्रतिनियुक्त किये जाने वाले बलों को उनके कर्तव्य के संदर्भ में ब्रिफ करने को कहा है. घाट की ओर जाने वाले मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के पास पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों को सुरक्षा उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. छठ घाट समुचित व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, आने जाने वाले मार्ग का सेनेटाईजेशन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, मार्गो के साथ घाटो पर इधर-उधर पड़े ईंट, पत्थर इत्यादि को हटाने, व्रतियों और श्रद्धालुओं के पानी में उतरने से पहले किनारे पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग कराने के साथ-साथ गोताखोरों, एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति अनिवार्य रूप से कराने को कहा गया है.

पर्व के दौरान घाटो, घनी आबादी वाले शहरों में संबंधित यातायात मार्गों में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रखते हुए उसका वैकल्पिक मार्ग का चयन करने को कहा गया है. छठ घाटो पर आवश्यक संवाद आमजनों प्रेषण करने के लिये जनसंबोधन प्रणाली की व्यवस्था के साथ ही आमजनों को पुलिस की ओर से छठ पर्व की शुभकामना देते हुए डायल-112 का प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है. सोशल मीडिया ग्रुपों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है, पुलिस को सहयोग करने वाले गणमान्य का नाम, नंबर इत्याति रखने को कहा गया है, ताकि आपतकालीन स्थिति में सहयोग लिया जा सके. सभी छठ घाटो के लिये पर्याप्त बलों के साथ-साथ क्यूआरटी टीम, आश्रु गैस दस्ता, अग्निशामन दस्ता (फायर ब्रिगेड), चिकित्सीय टीम, एम्बुलेंश की भी प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. शराब की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री, तस्करी पर पूर्णतः रोक लगाने के लिये विशेष छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. मनचले युवकों पर निगरानी रखने के लिये छठ घाटो एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सादे लिवास में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed