Ranchi: गुमला के बसिया थाना पुलिस ने पति के हत्या के आरोपी में पत्नी को गिरफ्तार किया है. कुसुम के पेड़ के नीचे लाह चुनने के दौरान हुए मारपीट में घटना को अंजाम दिया गया था. बसिया थाना क्षेत्र के लोटवा निवासी आरोपी महिला फूलो देवी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल को दोपहर सूचना मिली की बानागृहुँ बाजार टांड कुसूम पेड़ के नीचे बिनोद गोप का हत्या पत्त्थर से कुच कर दी गई है. इस संबंध में बसिया थाना (काण्ड सं0-36/25) मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वही मामले को लेकर बसिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी की टीम 48 घंटा के भीतर त्वरीत कार्रवाई करते हुए आरोपी फुलो देवी को गिरफ्तार किया गया. फुलो देवी अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताई कि वो कुसुम के पेड़ के नीचे लाह चुन रही थी. उसी दौरान उसका पति बिनोद गोप बुलेट से वहां आया और फुलो देवी के साथ मारपीट करने लगा. इसी मारपीट के क्रम में फुलो देवी ने पास में रखे पत्थर से कुचकर अपने पति बिनोद गोप का हत्या कर दिया.