Patna: सिर कटी लाश मामले का खुलासा करते हुए सीतामढ़ी पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. पत्नी ने ही दोनों बेटे के साथ मिलकर पति के हत्या की साजिश रची थी. गिरफ्तार आरोपी में बथनाहा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी मृतक की पत्नी अनिता देवी और बथनाहा गांव के रहने वाले अरूण कुमार ठाकुर कल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दबिया, कपड़ा और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. अरुण ठाकुर को असम से गिरफ्तार किया गया है.
मामले का जानकारी देते हुए सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि 31 दिसम्बर को बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच-22, धुर्वाशा कॉलेज के पास सड़क किनारे एक बोरे में लिपटी सिर कटी शव बरामद हुआ. छानबीन में शव की पहचान फेकन पासवान के रूप में की गई. इस संबंध में बथनाहा थाना (कांड संख्या 03/26) में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर-2 एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर मृतक की दूसरी पत्नी अनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसके द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि उसने पारिवारिक विवाद, अवैध संबंध एवं आर्थिक लेन-देन को लेकर उत्पन्न तनाव के कारण अपने दोनों पुत्रों अरूण कुमार एवं रीशु कुमार के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. 30 दिसम्बर की रात को फेकन पासवान को खाना खिलाकर सुलाने के बाद दबिया (तेज धारदार हथियार) से उसकी हत्या की गई. तथा शव के धड़ को बोरे में बांधकर एनएच-22 किनारे फेंका गया. आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दबिया एवं कपड़ा बरामद कर ली गई है. अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
