Patna: कटिहार के बैरिया पंचायत के मुखिया को आजमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मुखिया पर युवक का हत्या कर तालाब में शव फेकने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी मुखिया मो० अब्बु तालिब आजमनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया बैरिया का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर 2025 को परिवादी मो० मन्नान के कोर्ट परिवाद (संख्या-1866/25) के आवेदन के आधार पर आजमनगर थाना (कांड संख्या-415/25) में मामला दर्ज किया गया. जिसमें बताया गया कि 10 सितंबर 2025 को उनके पुत्र अशद आलम को मो० अब्बु तालिब एवं उनके दो सहयोगी ने मिलकर किसी धारदार हथियार से सर पर वार करके हत्या कर तालाब में फेक दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कटिहार एसपी ने बारसोई एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया. गठित टीम वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर बैरिया पंचायत के मुखिया मो० अब्बु तालिब को गिरफ्तार किया गया.
