Ranchi: बोकारो के पपलो पंचायत के मुखिया को पीएम आवास योजना के नाम पर घुस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मुखिया कार्तिक महतो को धनबाद एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. चन्द्रपुरा स्थित पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल बढ़ाने के एवज में घूस ले रहा था. धनबाद एसीबी की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
