Ranchi: जमशेदपुर के गोविन्दपुर थाना पुलिस ने आइसक्रीम फैक्ट्री के गेट पर हुए फायरिंग का खुलासा कर लिया है. चोरी करते पकड़े जाने पर पिटाई का बदला लेने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस घटना तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनमे गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा, गौरव गोस्वामी और बिरसानगर थाना क्षेत्र के अमन महतो का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एक देशी कट्टा और एक बाइक (JH05DP 2293) पुलिस ने बरामद किया है. बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गोविन्दपुर थाना (काण्ड सं0 108/24) में प्रकाश नगर गरूड़बासा स्थित नवीन कुमार सिंह के घर में अज्ञात अपराधियो ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. मामले के उद्भेदन के लिए थाना स्तर से एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा, गौरव गोस्वामी और अमन महतो को गिरफ्तार किया गया. तीनों अपराधी अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में नवीन कुमार सिंह के घर पर गोली चलाने की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं बाइक बरामद किया गया. तीनो आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है. जमशेदपुर में आठ मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed