Patna: कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के सीवान, लखनऊ और पटना में आर्थिक अपराध इकाई के रेड के बाद कई चौकाने वाले खुलासे हुए है. सीवान जिला में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा भ्रष्ट तरीके से अपने वैध आय से 71,01,908 रूपये अधिक की परिसम्पति अर्जित किया गया है. जो उनके वैध आय से करीब 78.91% अधिक है. इस संबंध में आर्थिक अपराध थाना (काण्ड संख्या-20/2025) मे मामला दर्ज किया गया था. 20 अगस्त को अनुभूति श्रीवास्तव के लखनउ स्थित पैतृक आवास, पटना स्थित अर्पणा मेशन और सिवान नगर परिषद स्थित ठिकानों पर छापामारी की गई थी. छापेमारी में लखनऊ स्थित आवास से 1,92,000 रूपये नगद एवं लगभग 400 ग्राम ज्वेलरी, सीवान आवास से 1,25,400 रुपये नगद एवं पटना स्थित घर से 3,49,500 नगद रुपये समेत 6,66,500 रूपये बरामद हुए है. अनुभूति श्रीवास्तव के सीवान, पटना एवं लखनऊ आवास की साज-सज्जा काफी खर्चीला पाया गया है, जिसकी इन्वेट्री तैयार की गई है. अनुभूति श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी नलिनी प्रकाश से संबंधित लगभग 21 पासबुक में उनके, उनकी पत्नी एवं परिजन के नाम से लगभग 1,48,46,173 रूपये जमा मिले है. लखनऊ स्थित आवास से 2024-25 में खरीदे गये महंगी गाड़िया फार्च्यूनर एवं इनोवा तथा जमीन, फ्लैट एवं एक्सपेंडिचर से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी हुई है. छापामारी में बरामद दस्तावेज का सत्यापन के बाद धनार्जन का प्रतिशत काफी अधिक बढ़ने की संभावना है.
बिहार नगर विकास सेवा अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पत्नी से सहयोग से खोला था शेल कंपनी
2013 में नियुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, बिहार नगर विकास सेवा में वर्ष 2013 में नियुक्त पदाधिकारी है तथा इनकी पत्नी नलिनी प्रकाश के नाम पर “नलिनी क्रियेशन” के नाम से एक आर्ट स्टूडियों पता-156 एडेल्को ग्रीन्स गोमतीनगर, लखनऊ उतर प्रदेश में है. अनुभूति श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी नलिनी प्रकाश के सहयोग एवं आपराधिक षड्यंत्र से अपने आवासीय पता मकान संख्या-156 एडेल्को ग्रीन्स, गोमतीनगर पर कई शेल कंपनी खोल रखा था. इनमें संस्कार इंटरप्राइजेज, बुएयांस सलूशन प्राइवेट लिमिटेड का नाम शामिल है. इन कम्पनी के बैंक खातों में अपनी अवैध रूप से अर्जित राशि विभिन्न माध्यमों से जमा कराया गया. पुनः उक्त राशि को चेन ट्रान्सफर के माध्यम से अपने व अपनी पत्नी के खाते में राशि प्राप्त की गई है. इनके पूर्वी चम्पारण एवं सहरसा में पदस्थापन काल में संस्कार इंटरप्राइजेज में काफी बड़ी मात्रा में नगद राशि जमा की गई है. जिसे पुनः उसका स्थानान्तरण नलिनी प्रकाश के बैंक खाते में हुई है.
