Ranchi: यूपी के मिर्जापुर से गायब हाथी बिहार के छपरा से पलामू पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि जब्त हाथी को वर्तमान मालिक के जिममेनामा पर पुलिस सौप दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को यूपी के मिर्जापुर जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नदिनी निवासी नरेन्द्र कुमार शुक्ला ने पलामू के सदर थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसमें बताया गया कि हथनी जयामति को मिर्जापुर जिले के के कछवां थाना क्षेत्र के तिलंगगंज के रहने वाले मुन्ना पाण्डेय, चुनार थाना क्षेत्र के मेडिया के रहने वाले मन्ना पाठक, जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला निवासी ताड़केश्वर नाथ तिवारी के द्वारा सदर थाना क्षेत्र के ग्राम चुकरू से बिना बताये ले गया. इस संदर्भ में सदर थाना (काण्ड सं0-98/25) में मामला दर्ज किया गया.

29 सितंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी गई हथनी बिहार राज्य के छपरा जिले के अमनौर थाना  क्षेत्र के पहाड़पुर के गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के यहाँ है. सूचना पर पुलिस की गठित एक टीम सूचना का सत्यापन किया. सत्यापन के क्रम में बात प्रकाश में आई की गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के यहाँ हथनी है वह वादी का ही है. शुरुआत में जब हाथी खरीदा गया था उसमें चार पार्टनर थे. जिसमें एक वादी भी थे. उस समय हाथी की कीमत 40 लाख रुपया था. वादी के अलावा अन्य जो तीन पार्टनर थे वो वादी को बिना सूचना दिए 27 लाख रुपया में हथनी को गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को बेच दिया. फिलहाल उक्त हथनी जयमति को जब्त कर गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु को ही जिम्मेनामा पर सौपा गया है. मामला अनुसंधान अन्तर्गत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed