Ranchi: दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में चार लोगो के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक में पत्नी आरती कुमार, चार साल की बेटी रुही, दो वर्ष का बेटा विराज और पिता वीरेद्र मांझी का नाम शामिल है. रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के कमरे से आरती कुमारी, रूही और विराज का शव बरामद किया. वही वीरेंद्र मांझी का शव नजदीक के खेत से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वीरेद्र मांझी ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद घर से दूर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया. मृतक के पिता मनोज मांझी के अनुसार शनिवार देर शाम को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके बाद सभी लोग सो गए. सुबह उठने पर देखा कि कमरे में बहू और दोनों बच्चे मृत पड़े हैं. घर से बाहर आकर देखा तो पेड़ से लटका हुआ बेटे का शव दिखाई दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र मांझी का बेटा विराज काफी बीमार चल रहा है. कुछ दिन पहले पत्नी बच्चों के साथ देवघर के पालाजोरी स्थित मायके गई थी. शनिवार को वीरेंद्र पत्नी व बच्चों को घर लेकर आया था. वीरेंद्र मांझी का बेटा विराज हृदय की किसी बीमारी से जूझ रहा है. बेटे को इलाज के लिए बाहर लेकर जाने वाला था. बेटे की बीमारी को लेकर अक्सर पति-पत्नी में नोंकझोंक होती रहती थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया वीरेंद्र मांझी ने ही वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed