Ranchi: पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप मामले पर डीजीपी ने संज्ञान लिया है. आईजी को तीन दिन में पूरे मामले की जांच करने और एसएसपी को संबंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को लाईन हाजिर करने का आदेश दिया है. शादी से पहले युवक के आत्महत्या पर पुलिस प्रताड़ना के आरोप को गंभीरता ले लेते हुए डीजीपी रांची जोन के आईजी को पूरे मामलें की गहराई से जाँच करने एवं 3 दिनों के अन्दर जाँच रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया गया. इस संबंध में रांची एसएसपी को आदेशित किया गया है कि लगाये गये आरोप के मद्देनजर संबंधित पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को अविलंब लाईन हाजिर करें
बता दे कि रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को शादी से ठीक कुछ घंटे पहले दूल्हे न्यू मधुकम रोड नं.-5 के रहने वाले नीतेश कुमार पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. परिजनों के अनुसार एक युवती ने यौन संबंध बनाकर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया था. सुखदेवनगर थाना के मुंशी परशुराम केस मैनेज करने के नाम पर उनसे 10 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. परिवार का दावा है कि पुलिस लगातार नीतेश को बुला रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. तिलक के दिन भी उसे थाने बुलाया गया था.
