Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बुढ़मू का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, नामकुम सीओ एवं बीडीओ उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जाँच की और सभी कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान के लिए त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाए जाएँ. डीसी ने कड़े शब्दों में कहा की कोई भी कर्मचारी बेवजह लोगों को ना दौड़ाए अगर कोई कर्मचारी जान-बुझ कर ऐसा करता हैं, तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीसी ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुँचने और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की चेतावनी दी. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, “यदि कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया जाता है और जाँच में इसकी पुष्टि होती है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना

निरीक्षण के दौरान डीसी ने अंचल कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डीसी ने ये अपील की कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से हो. इस निरीक्षण का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed