Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री शनिवार को तमाड़-प्रखण्ड-सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कार्यालयों में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति, अभिलेखों, सेवा पुस्तिका, आगत-निर्गत पंजी, जनशिकायत निवारण व्यवस्था, पेंशन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उन्होने कहा पुरे जिला में लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यालय में समयपालन एवं अनुशासन सर्वोपरि है.
बिचौलियों पर सख्ती, कार्यालय में न हों अनाधिकृत व्यक्ति
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने निर्देश दिया कि तमाड़ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की बिचौलिया गतिविधि पाये जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. कार्यालय में उपस्थिति जाँच करने के समय कड़ी हिदायत देते हुए सभी सम्बंधित कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते कहा भूमि सम्बंधित मामलों का ससमय निष्पादन करने के करें. आम जनता को बार-बार कार्यालय के चक्कर बेवजह लगाने न पड़े ये सुनिश्चित हो, अगर ऐसी शिकायत प्राप्त होती हैं, तो तुरंत इसपर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर बल
निरीक्षण के दौरान डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यालय में उपस्थित लोगों से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए. उन्होने ने कहा कि वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो तो ऐसे मामलों की पहचान कर शीघ्र निवारण किया जाए.
अबुआ आवास के लाभुकों को ससमय राशि भुगतान करने के निर्देश
डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की अबुआ आवास के लाभुकों को ससमय राशि भुगतान करना सुनिश्चित करें. राज्य सरकार बेघर को आवास देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। इसलिए सभी सम्बंधित पदाधिकारी अबुआ आवास की राशि योग्य लाभुकों को ससमय मिल जाए इसपर विशेष ध्यान दे.
स्वच्छता और कार्यालय व्यवस्था पर विशेष निर्देश
कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने साफ-सफाई और व्यवस्था सुधार पर बल दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में नागरिकों को साफ-सुथरा और सुगठित वातावरण मिलना चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से कहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय तमाड़ को विशेष सफाई की आवश्यकता हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मियों की सहभागिता अतिआवश्यक हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के आलोक में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहीत भूमि का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ किस्टो बेसरा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के. के. राजहंस, एलआईडीसी छवि बाला बारला, बुण्डू सीओ हंस हेमरोम, तमाड़ बीडीओ सावित्री कुमारी, तमाड़ सीओ समरेश भंडारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
