Patna: पटना के नदी थाना क्षेत्र स्थित सिक्स लेन पर गाली-गलौज मारपीट करने वाला दरोगा के साथ सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. बाईक राईडर के साथ मारपीट मामले में यह कार्रवाई की गई है. आरोपी दरोगा देवकांत बंटी एवं विश्वनाथ कुमार नदी थाना में तैनात है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मिडिया के माध्यम से आईडी “अभिषेक राजपूत (अभी राइडर) यूपी 94” के नाम से एक वायरल वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ. वीडियो क्लिप के परीक्षण एवं सत्यापन के क्रम में यह पाया गया कि वीडियो नदी थाना क्षेत्र स्थित सिक्स लेन पर ड्यूटी के क्रम में तैनात दरोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) देवकांत बंटी तथा पीटीसी विश्वनाथ कुमार से संबंधित है. जो वर्तमान में नदी थाना में पदस्थापित है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान दोनों पुलिसकर्मी एक व्यक्ति के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग, गाली-गलौज एवं मारपीट की है. जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानी, घोर अनुशासनहीनता तथा वरीय पदाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन दर्शाता है. उक्त कृत्य के लिए दरोगा देवकांत बंटी एवं पीटीसी विश्वनाथ कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

यह ज्ञातव्य हो कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक 14 नवम्बर को अपने अन्य साथियों के साथ स्टंट बाईकिंग कर रहा था. प्रमाणस्वरूप वाहन के विरुद्ध 7,000 रुपये का चालान किया गया था. स्टंट करते पकड़े गए युवक द्वारा स्टंट के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं व स्वयं एवं अन्य को होने वाले संभावित नुकसान का स्मरण करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात अपने स्वीकारोक्ति बयान में कही गई. पटना पुलिस सभी से सुरक्षित व जिम्मेदार ड्राइविंग का अनुरोध करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed