Ranchi: लातेहार के बालूमाथ थाना पुलिस ने विजय पथ हत्याकांड खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक के बहन के साथ बातचीत करना चाहता था. जिसमे भाई बाधक बन रहा था. इसी वजह से घटना को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार आरोपी में रौशन कुमार, जयबीर भुइयां और कृष्णा कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातु का रहने वाला है.आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, मृतक का चप्पल, खून से सना हुआ पत्ता एवं मिटटी, मृतक का मोबाइल और शव को छुपाने में प्रयुक्त स्कॉर्पियो पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि 7 जून को विजय पथ के गुमशुदगी से सम्बंधित आवेदन मिला. आवेदन के आधार पर बालूमाथ थाना में सनहा दर्ज करते हुए एसपी के निर्देश पर जाँच एवं खोजबीन शुरू किया गया. 8 जून को गुमशुदा विजय पथ का बाइक लावारिस हालत में टुंडी गांव स्थित सीसीएल पीओ कार्यालय के नजदीक से बरामद किया गया. 9 जून को मगध कोलियरी में एक अर्धसड़ा शव लावारिस हालत में बरामद हुआ. जिसकी पहचान गुमशुदा विजय पथ के रूप में की गई. परिजनों के आवेदन के आधार पर बालूमाथ थाना (कांड संख्या-54/25) में मामला दर्ज किया गया. अनुसन्धान के क्रम डॉग स्क्वायड, टेक्निकल अनालिसिस, गुप्तचर के सहयोग से सूक्षमतापूर्वक अनुसन्धान करते हुए हत्या में शामिल रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर रौशन कुमार ने विजयपथ के हत्या करने की बात स्वीकार किया. पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक कि बहन से रौशन बातचीत करना चाहता था. जिसमे मृतक बाधा डालता था. तथा रौशन कि किसी अन्य गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर किसी अन्य लड़के को दे दिया था. इसको लेकर आरोपी रौशन कुमार एवं दोस्त जयबीर भुइयां मृतक को समझौता करने के लिए 6 जून को करीब 11 बजे हहुरवा गांव जाने वाले बायपास में बुलाया. इसी क्रम में मौका पाते हुए रौशन कुमार, मृतक को एक गड्‌ढे में धकेल दिया. जिसके बाद जयबीर भुझ्या मृतक को पकड़ कर रखा और रौशन अपने साथ लाये चाकू से मृतक के गर्दन एवं पेट पर कई बार वार किया. जिससे विजय पथ लहूलुहान होकर वही गड्‌ढे में गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद मृतक का शव छिपाने के लिए रौशन अपने दोस्त कृष्णा कुमार को अपनी स्कॉर्पियों को लेकर घटनास्थल पर उसी रात करीब 10 बजे घटनास्थल लेकर गया. और रौशन और जयबीर भुइयां के द्वारा मृतक के शव को गड्ढे से निकालकर कृष्णा कुमार के स्कॉर्पियों में लोड कर के मगध कोलियरी में फेक दिया. घटना में शामिल जयबीर भुइयां एवं कृष्णा कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. तीनो आरोपी ने अपना अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू, घटनास्थल से मृतक के खून से सने मिटटी पत्ते एवं मृतक का चप्पल को बरामद किया गया. रौशन एवं जयबीर के निशान देही पर मृतक का मोबाइल बरामद किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *