Patna: बांका के अमरपुर में मॉल के पास से अपहृत युवक का लौगाय स्थित आम बगीचा से पुलिस ने शव बरामद किया है. पकड़े गए एक निरुद्ध बालक के निशानदेही पर शव बरामद किया गया है. आरोपी के पास से एक मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. रुपये लेन-देन के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बांका एसपी ने बताया कि 15 जनवरी को सूचना मिली कि राकेश कुमार शर्मा को 3-4 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अमरपुर थाना क्षेत्र के कोलकाता मॉल के पास से अपहरण कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया यह घटना 30,000 रू० का लेन-देन को लेकर होना प्रकाश में आया है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. गठित टीम वैज्ञानिक अनुसंधान एवं परंपरागत तरीके से मामले का उद्भेदन करते हुए एक विधि-विरूद्ध बालक को खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र से निरुद्ध किया गया. निरूद्ध विधि-विरुद्ध बालक के स्वीकारोक्ति बयान तथा निशानदेही पर इस घटना के अपहृत (मृतक) राकेश कुमार शर्मा का शव अमरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लौगाय स्थित आम के बगीचा से बरामद किया गया. अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में संलिप्तता होने के साथ-साथ अन्य सहयोगियों का नाम भी बताया है. जिनके विरुद्ध निरंतर छापामारी जारी है.
