Karnataka: कर्नाटक के बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां कर्नाटक के पूर्व डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) ओम प्रकाश खून से लथपथ शव घर से बरामद किया गया है. आवास पर ही चाकू से हत्या कर दी गई. 2015 से 2017 तक कर्नाटक के डीजीपी के पद पर रहे ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. एचएसआर लेआउट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच में जुट गई है. मौके पर से एक चाकू पुलिस बरामद किया है. पुलिस पत्नी पल्लवी को हिरासत में लिया है. डीजीपी की हत्या से पुलिस महकमे और उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के मुताबिक पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के दो बच्चे हैं. वर्तमान में अपनी पत्नी पल्लवी के साथ रहते थे. हैं. कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच अनबन हो गई थी. दोनों के बीच व्यक्तिगत मामलों को लेकर अक्सर बहस होती रहती थी. कहा जा रहा है कि इसी कारण से उसने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश मूलरूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे. कर्नाटक के विजयनगर जिले के हरपनहल्ली के एएसपी के रूप में पहली नियुक्ति हुई थी. इसके शिवमोग्गा, उत्तर कन्नड़ और चिक्कमगलुरु जिलों में एसपी के रूप में कार्य किया था.
