Ranchi: लाठीचार्ज और आंसु गैस छोड़ने के विरुद्ध चाईबासा में बंद का खास असर नही दिखा. पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में बीजेपी बंद बुलाया था. सड़क पर उतरे कार्यकर्ता दुकानों को बंद कराया. चाईबासा के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में कहीं भी रोड जाम की समस्या नहीं है. यातायात सुचारु रूप से चालू है. फिर भी निगरानी रखी जा रही है. नोवामुंडी थाना और सोनआ थाना क्षेत्र स्थित सोऩुआ बाजार में कोल्हान बंद को लेकर सभी संवेदनशील स्थान पर बलो की प्रतिनियुक्ति की गई है. उक्त विरोध प्रदर्शन के लिये बंद व सड़क जाम को शान्तिपूर्ण तरीके से समाप्त कर दिया गया है. रोड का आवागमन पुनः सुचारू रूप से चालू हो गया है. जगन्नाथपुर चौक पर टायर जलाकर एवं बांस का बैरियर लगाकर रोड को अवरुद्ध किया गया था. समझा बुझाकर रोड को क्लियर करवा दिया गया है. तथा सुचारू रूप से आवागमन चालू हो गया है. चाईबासा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि किसी प्रकार की और असुविधा होने पर तत्काल नजदीक के पुलिस थाने को सूचित करें.
बता दे कि लगातार सड़क दुर्घटना के वजह से कई लोगो के जान जाने से आक्रोशित ग्रामीण मंत्री दीपक बिरुआ के आवास घेरने जा रहे थे. इसी दौरान तांबो चौक पर रोक दिया गया. इसके बाद प्रदर्शनकारी घरने पर बैठ गयेय इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गया था. ग्रामीणों ने पथराव किया. जिसके जवाब में पुलिस लाठीचार्ज किया. स्थिति को काबू में करने के लिये आंसु गैस के गोले दागे. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

