Ranchi: पांच लाख के इनामी सबजोनल कमाण्डर के साथ एरिया कमांडर ने लातेहार पुलिस के समक्ष बुधवार को सरेंडर कर दिया. इनमें लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बंदुआ निवासी एरिया कमांडर अवधेश लोहरा उर्फ रोहित लोहरा और गुमला जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के कड्डोकवा निवासी सबजोनल कमाण्डर 5 लाख के इनामी ब्रजेश यादव उर्फ राकेश जी का नाम शामिल है. जेजेएमपी से जुड़े दोनो उग्रवादी सरकार के द्वारा चलाये गये आत्मसमर्पण निति के तहत मुख्य धारा से जुड़ने की अपील पर पलामू जोन के आईजी के समक्ष लातेहार एसपी के कार्यालय में सरेंडर किया.
20 वर्ष से सक्रिय है ब्रजेश यादव
ब्रजेश यादव उर्फ राकेश जी करीब बीस वर्षों से माओवादी एवं जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य रहे है. माओवादी संगठन में सक्रिय रहने के क्रम में वर्ष 2010 में गिरफ्तार होकर जेल गया था. वर्ष 2018 में जेल से बाहर आने के बाद जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य रहकर वर्तमान में गुमला के सबजोनल कमाण्डर के पद पर था. कई काँडों में वांछित है एवं कई पुलिस मुठभेड़ में इनकी संलिप्ता रही है. इनके फिरार रहने के स्थिति में इनके विरुद्ध पाँच लाख का ईनाम घोषित है. ब्रजेश यादव के विरुद्ध 10 मामला विभिन्न थाना में दर्ज है. वही रोहित लोहरा के विरुद्ध 5 मामले दर्ज है.
