Ranchi: केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी को पंडरा ओपी पुलिस धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. मूलरूप से बोकारो के
पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांगा बाजार नारायणपुर के रहने वाले आरोपी नित्यानन्द पाल वर्तमान में धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर में रहता है. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि 26 जुलाई को वरीय पदाधिकारी के माध्यम से सूचना मिला कि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मोबाईल पर दो अलग-अलग मोबाईल नम्बर से मैसेज एवं कॉल के माध्यम से जान से मारने का धमकी दिया गया. इस संदर्भ में पण्डरा ओपी (सं०-11/25) में सनहा दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल तकनिकी सहायता से केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले मोबाईल नम्बर के धारक नित्यानन्द पाल को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. एवं धमकी दिये जाने वाले मोबाईल को बरामद किया गया. आरोपी के विरुद्ध सुखदेवनगर (पंडरा ओपी) थाना (कांड सं0-397/25) मामला दर्ज किया गया. नित्यानन्द पाल अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि अक्सर ये बड़े-बड़े लोगों को फोन पर धमकी देकर पैसा ऐंठने का काम करता है.
