Patna: महिला को पति के जान से मारने का धमकी देकर अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी को बेतिया साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चनपटिया थाना क्षेत्र के पुड्डकिया जैतिया निवासी गिरफ्तार आरोपी सचिन कुमार तिवारी के पास से एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी इसके अलावे 50-52 महिलाओं और लडकियों को निशाना बना चुका है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेतिया साइबर थाना में पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन दी थी. जिसमें बताया गया कि इनके पति का फर्जी आवाज निकल कर बोला गया कि इनके पति को गलत काम करते हुए पकड़ा गया है. तथा इनके पति को जान से मारने का भय दिखा कर इनसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर अश्लील एवं आपतिजनक हरकते कार्रवाई गई. उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. आवेदन के आधार पर बेतिया साइबर थाना (कांड स0-21/25) में मामला दर्ज किया गया. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपी सचिन कुमार तिवारी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामद मोबाईल में अश्लील एवं आपत्तिजनक व्हाट्सएप वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग है. आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. ऐसा कृत्य अन्य 50-52 महिलाओं और लडकियों के साथ करने की बात स्वीकार की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed