Ranchi: जमशेदपुर के परसुडीह बाजार से सिद्धू कान्हू चौक के नजदीक दो महिला से छिनतई करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी में बिरसानगर थाना क्षेत्र के नियर टेन बेड अस्पताल के नजदीक रहने वाले सौरभ झींगन और परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजमदा निधिर टोला स्थित दलजीत कौर के मकान में किराएदार रवि सुंडी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक (JH05D-0295), पीड़िता का पर्स, मोबाईल और 5200 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार 5 व 6 मई को परसुडीह थाना क्षेत्र के परसुडीह बाजार से सिद्धू कान्हू चौक के पिछे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सुपर्णा करार व मितु मुखर्जी के साथ पर्स छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. दोनो पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर परसुडीह थाना (कांड सं०-59/25 व 60/25) में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में गुप्त सुचना के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अपराध स्वीकारोक्ति बयान के पश्चात् आरोपी के निशानदेही पर समान बरामद किया गया. सौरभ झींगन का आपराधिक रहा है. परसुडीह, बिरसानगर व टेल्को थाना में पूर्व से मामला दर्ज है.
