Ranchi: साईबर ठगी का रुपया निकालने के लिए एटीएम उपलब्ध कराने वाला आरोपी को चाईबासा पुलिस पाकुड़ से गिरफ्तार किया है. पाकुड़ जिले के पकुड़िया थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी मो० इकबाल अहमद के पास से एक मोबाईल और 10 सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. एक दिन पूर्व पकड़े गए साईबर अपराधी मो० सकीर अंसारी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मो० इकबाल अहमद को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. अन्य साईबर अपराधियों की संलिप्ता की जानकारी पुलिस को दिया है. संलिप्त अन्य आरोपी के विरुद्ध छापामारी जारी है.

जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर बैंककर्मी से 16.92 लाख ठगी

जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र ग्राम करलाजोड़ी के रिटायर्ड बैंककर्मी परमेश्वर पुरती से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साईबर अपराधियों ने 16.92 लाख रुपये की ठगी कर लिया गया था. इस संबंधित परमेश्वर पुर्ती के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना (कांड सं0- 185/25) में मामला दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. साईबर टोल फ्री नम्बर-1930 पर कॉल कर संबंधित सभी विवादित एकाउण्ट को होल्ड कर पहचान करते हुए गठित टीम कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी मो० सकीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मो० सकीर अंसारी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. अन्य साईबर अपराधियों की संलिप्ता की बात बताया गया है. मो० सकीर अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध देवघर साईबर थाना में मामला दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed