Ranchi: कॉल गर्ल्स सर्विस के नाम पर कॉल कर लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती वार्ड नं-2 के रहने वाला गिरफ्तार आरोपी प्रकाश कुमार के पास से 6 मोबाईल, 13 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 2 चेक बुक, 5 बैंक पासबुक और फ्राड से संबंधित स्कीनशॉट पुलिस ने बरामद किया है.
कोडरमा एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को बताया गुप्त सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती वार्ड नम्बर-2 के एक मकान में एक व्यक्ति मोबाईल के माध्यम से गुगल ब्राउजर में स्कोर्ट सर्विस बेबसाईट में अपना मोबाईल नंबर डालकर विभिन्न लोगों को कॉल गर्ल्स सर्विस के नाम पर लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करता है. सूचना पर कोडरमा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए तिलैया बस्ती वार्ड नं0- 02 स्थित एक मकान में छापामारी की गयी. जिस क्रम में एक साईबर अपराधी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. मकान की तलाशी के क्रम में अपराधी के कमरे से मोबाईल, सिम कार्ड, एटीएम, चेकबुक, बैंक पासबुक समेत अन्य समान बरामद किया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया वह अपने मोबाईल के माध्यम से लड़की उपलब्ध कराने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर एवं लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर फोन के माध्यम से पैसे की मांग कर ठगी करता था. इस संबंध में तिलैया थाना (कांड सं0-337/25) में मामला दर्ज किया गया है.
