Ranchi: दो गुटों में मारपीट में पकड़े गए आरोपी को हथियार लेकर थाना से छुड़ाने पहुंचे आरोपी को पुलिस रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मनु राय उर्फ मनु भूमिहार, बीएससीटी थाना क्षेत्र के कॉ ओपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले हर्षित कुमार और हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 डी निवासी मुकुल ठाकुर का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, एक धारदार भुजाली और बुलेट (JH09AB1007) पुलिस ने बरामद किया है.
बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3सी में दो गुटों में हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट हो रही है. जिसमें कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है. सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन को अविलम्ब एक पुलिस टीम लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया गया. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस वाहन देखकर मारपीट कर रहे सभी इधर उधर भागने लगे. भागने के क्रम में पुलिस टीम मनु भुमिहार एवं हर्षित कुमार को पकड़ लिया. दोनों को थाना लाने के दौरान 3-4 बाईक में सवार होकर करीब 8-10 लोग थाना गेट के करीब पहुंचे. संदेह होने पुलिस पार्टी जब बाईक सवार लोगों को पकडने का प्रयास किया गया तो सभी भागने लगे. भागने के क्रम में एक बुलेट सवार मुकुल ठाकुर को पकड़ा गया. आरोपी के तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी कट्टा, लोडेड एक गोली एवं एक धारदार भुजाली बरामद हुआ. आरोपी ने बताया गया कि सेक्टर 3 में हो रहे मारपीट में मनु भुमिहार एवं अमन यादव के कहने पर हथियार लेकर आये थे. जब मनु भुमिहार एवं हर्षित कुमार को पकडकर पुलिस थाना ला रही तो उसे पुलिस से छुडाने के लिए हथियार लेकर 8-10 लोग थाना के पास पहुंचे थे. जहां पुलिस हथियार के साथ रंगे हाथो पकड लिया. इस सबंध में बीएस सिटी थाना (काण्ड संख्या 159/25) मामला दर्ज किया गया है.
मनु राय उर्फ मनु भूमिहार का अपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध बीएस सिटी थाना में तीन मामला दर्ज है.
