Ranchi: जमशेदपुर जिले के परसुडीह में ओझा-गुणी के आरोप में मारपीट करने वाला आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में राहुल पानि और सौरभ पानि का नाम शामिल है. मूलरूप से बंगाल के झारग्राम जिले के बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के रन्टुआ निवासी वर्तमान में जमशेदपुर जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी आश्रमपाड़ा रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25-26 की रात परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी आश्रमपाड़ा के पास में पड़ोसियों के द्वारा अन्य लोगो के साथ मिलकर नागेश्वर जेना नामक व्यक्ति को ओझा-गुणी बोलकर मारपीट कर घायल कर दिया. इस संदर्भ में जख्मी नागेश्वर जेना के पत्नी कोनिका जेना के लिखित आवेदन के आधार पर राहुल पानि और सौरभ पानि एवं अन्य के विरुद्ध परसुडीह थाना (कांड सं0-92/25) में मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
